तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
राजमहल विधायक मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने जमालपुर मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में दो ग्रुप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मैच 28 दिसंबर को होगा। हर साल...
राजमहल, प्रतिनिधि समस के मौके प्रखंड क्षेत्र के महासींघ पुर पंचायत अंतर्गत जमालपुर मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने फ़ीता काटकर एवं फुटबॉल में किक मारकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया है। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दो ग्रुप में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है जिसमें ग्रुप ए में आर्ट टीम और ग्रुप बी में आठ टीम टूर्नामेंट में भाग ले रही है। 28 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर एक्का ने बताया कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस के मौके पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव सुदर्शन पासवान, मुखिया सुनीता कुजुर, पार्वती एक्का, सुभाष दास, खेल प्रबंधक राजेश बाड़ा, सचिव बीरबल उरांव, सिमोन बाड़ा, संदीप कुजूर, सुनील एक्का आदि सैकड़ो की संख्या में दर्शन आदि अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।