झारखंड टीम में तीन एथलीट का चयन
साहिबगंज के तीन एथलीटों का चयन झारखंड टीम में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया है। लालजी यादव (5000 मीटर वॉक), परमा हांसदा (200 मीटर) और अली (शॉटपुट)...
साहिबगंज। स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 26 से 30 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के तीन एथलीट का चयन झारखंड टीम में किया गया है। जानकारी के मुताबिक लालजी यादव 5000 मीटर वॉक,परमा हांसदा 200 मीटर ( 2 राजस्थान उच्च विद्यालय )एवं अली शॉटपुट थ्रो ( 2 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सकरीगली का चयन झारखंड टीम में किया गया है। राज्य टीम के साथ तीनों एथलीट विशेष कैंप एवम लखनऊ जाने के लिए रांची रवाना हुए । डीसी हेमंत सती ,जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक योगेश यादव, डे बोर्डिंग प्रशिक्षक अशोक साहनी, जीम ट्रेनर गौरव झा समेत जिले वासियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए तीनों एथलीट को शुभ कामना दी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।