बजरंगबली मंदिर की दान पेटी चोरी
बरहेट में विधायक हेमलाल मुर्मू के आवास के पास बजरंजबली मंदिर की दान पेटी को चोरों ने तोड़कर चोरी कर लिया। पूजा के लिए पहुंचे पंडित दानियल नाथ पांडेय ने चोरी का पता लगाया। इससे पहले भी दो हफ्ते पहले...
बरहेट। विधायक हेमलाल मुर्मू के आवास के पास छोटा तालाब स्थित बजरंजबली मन्दिर की दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीते रात चोरी कर ली है। शनिवार सुबह पंडित दानियल नाथ पांडेय जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दान पेटी को तोड़ कर उसमें रखा सारा पैसा चोरी कर लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदन साह,कृष्णा साह,राजीव साह,प्रेमचंद साह,ललन साह,राजू साह सहित अन्य ने बताया कि इससे 15 दिन पूर्व भी मंदिर का दान पेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इससे पूर्व तथा इस बार का मिलाकर लगभग 10-12 हज़ार की चोरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।