Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTeenage Girl Dies After Consuming Poisonous Substance in Sahibganj Hospital

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत

साहिबगंज के सदर अस्पताल में एक 16 वर्षीय किशोरी ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 30 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत

साहिबगंज। सदर अस्पताल में मंगलवार की देरशाम इलाज के दौरान एक किशोरी ने दम तोड़ दिया। जिरवाबाड़ी पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया । मृतका तालझारी थाना धनबाद भट्ठा की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार को किशोरी का जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की उम्र 16 साल बताया जा रहा है। उधर, बुधवार को सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में किशोरी की शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने किया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. तबरेज आलम व डॉ. स्नेहा कुमारी थे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार किशोरी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। इधर, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। किशोरी जहरीला पदार्थ कैसे और क्यो खाई है इस संबंध में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें