संदिग्ध परिस्थिति में बंगाल के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत,जांच
बरहड़वा में एक 54 वर्षीय व्यक्ति का शव सीएचसी से बरामद किया गया है। व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। वह एक बैठक के दौरान अचानक बीमार पड़ गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है...

बरहड़वा, प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने शनिवार को सीएचसी से 54 साल के एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक उक्त व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। लिहाजा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के संदीप चक्रवर्ती (54) शनिवार को बरहड़वा स्थित एक लॉज में स्थानीय कुछ लोगों के साथ डॉक्टर नेचर आयुर्वेदिक कंपनी से संबंधित बैठक कर रहे थे। बैठक के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। बाद में लगातार उनकी तबियत बिगड़ती चली गई । इसी दौरान उनके सहकर्मी ने ऑटो के माध्यम सीएचसी पहुंचाया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने जांच के बाद उन्हें मृत करार दे दिया। उधर, पुलिस के मुताबिक उनके मुंह से झाग निकलने की सूचना पर एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह व तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव सीएचसी पहुंचकर मामले का छानबीन की। चिकित्सक डॉ पंकज कर्मकार से मौत के कारण जानने को लेकर आवश्यक बातचीत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के साथ बैठक में शामिल कुल छह युवक से तत्काल बरहड़वा थाना पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की । शव को पुलिस कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमडल अस्पताल भेज दिया। इसबीच बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।