Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSurvey Begins for Two-Lane Road Along Ganga in Sahibganj Inspired by Mumbai s Marine Drive

मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर साहिबगंज में रोड निर्माण को पहुंची टीम

साहिबगंज में गंगा किनारे दो लेन रोड के सर्वे के लिए पथ निर्माण विभाग की टीम पहुंची है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाइपास रोड को मंजूरी दी थी। यह रोड शोभनपुरभट्ठा से समदाघाट तक विकसित किया जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 14 Jan 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर साहिबगंज में गंगा किनारे बनने वाले टू लेन रोड के सर्वे के लिए रांची से सोमवार को पथ निर्माण विभाग की पांच सदस्यीय टीम यहां पहुंची है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों इस बाइपास रोड को मंजूरी दी थी। आठ किलोमीटर लम्बे इस टू लेन रोड का काम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिए थे। झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने पिछले दिनों रांची में पीडब्ल्यूडी सचिव सुनील कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री का उक्त पत्र सौंपा था। पत्र सौंपने के बाद महज सप्ताहभर के भीतर ही विभागीय टीम यहां पहुंची है। झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि गंगा किनारे से निकलने वाले इस रोड को शोनपुरभट्ठा से समदाघाट तक गंगा किनारे से एक अलग बाइपास के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे साहिबगंज शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। ये रोड शोभनपुरभट्ठा से शुरू होकर वाया शकुंतला घाट,पुरानी साहिबगंज ओझा टोली घाट,चानन ,मदनशाही होकर समदा तक जाएगा। इस रोड पर छह स्थानों पर गंगा को रोड से जोड़ने के लिए सीढ़ीनुमा रोड बनाए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन के अलावा गंगा का दर्शन व पूजन करने में सुविधा होगी। इसबीच मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर यहां गंगा किनारे प्रस्तावित रोड का सर्वे शुरू होने पर आइएमए की जिला शाखा के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मेम्बर चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, ईस्टर्न झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आफताब आलम आदि ने मुख्यमंत्री व पंकज मिश्रा को बधाई दी है। इधर, पथनिर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सर्वे टीम पहले दिन प्रस्ताव रोड का भ्रमण कर एलाइमेंट फिक्स किया यानी कहां-कहां से ये रोड गुजरेगा इसकी जानकारी ली। सर्वे टीम के साथ कार्यपालक अभियंता अजय कुमार भी थे। शाम को टीम डीसी से मिलकर आवश्यक विचार विमर्श किया। टीम अगले कुछ दिनों तक यहां रूक कर डीपीआर बनाने के लिए आवश्यक मेटेरियल इकट्टा करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें