डिग्री की प्रायोगिक परीक्षा में 240 छात्र-छात्राएं शामिल
बोरियो में शिबू सोरेन जन जातीय डिग्री कॉलेज में यूजी सेमेस्टर-6 की प्रायोगिक परीक्षा का चौथा दिन था। भूगोल एवं संस्कृत की परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिसमें कुल 240 छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा कदाचार...
बोरियो, प्रतिनिधि। शिबू सोरेन जन जातीय डिग्री कॉलेज बोरियो में 10 अंगीभूत महाविद्यालय के यूजी सेमेस्टर-6(सत्र2021-24) का प्रायोगिक परीक्षा आज चौथे दिन हुआ। केन्द्राधीक्षक डॉ. प्रो. नजरूल इस्लाम ने बताया कि भुगोल एवं संस्कृत की प्रायोगिक परीक्षा हुई। भुगोल विषय की परीक्षा में साहिबगंज महाविद्यालय के 172, एसएसजे डिग्री कॉलेज बोरियो के 32 एवं संस्कृत की प्रायोगिक परीक्षा में केके एम कॉलेज पाकुड़ के 08, बीएसए महिला कॉलेज बरहड़वा के 18, बीएनएल बोहरा कॉलेज राजमहल से 04, साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के 03 एवं एसएसजे डिग्री कॉलेज बोरियो के 03 कुल 240 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।