120 छात्रों ने किया ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण
बिहार के पीरपैंती के बाखरपुर पूर्वी कुंवर टोला न्यूमेरिकल यूनिवर्सल क्लासेस के विद्यार्थियों ने रविवार को राजमहल अनुमंडल के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने जामा मस्जिद और बाराद्वारी का दौरा...
मंगलहाट । बिहार के पीरपैंती के बाखरपुर पूर्वी कुंवर टोला न्यूमेरिकल यूनिवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने रविवार को राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया । शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने मंगलहाट स्थित जामा मस्जिद एवं बाराद्वारी का भ्रमण किया । उनके ऐतिहासिक महत्व को जाना । शिक्षक सत्येंद्र कुमार और अनुभव कुमार ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से बच्चों को ज्ञान प्राप्त होता है और उसके साथ-साथ विभिन्न संस्कृतियों, कलाकृतियों देखने व सिखाने का मौका मिलता है । मौके पर शिवम श्रुति, गुड़िया, विक्रम, रिया, सुनील, नितेश, वैष्णवी, सोनू, आंचल, मनीष,आदित्य आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।