Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsStreet Vendors Benefit from PM Swanidhi Scheme Camp in Sahibganj
नप में पीएम स्वनिधि योजना को लगा शिविर
साहिबगंज नगर परिषद में पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की आठ योजनाओं से जोड़ा गया ताकि उनकी आय में सुधार हो सके। शिविर में डेएनयूएलएम...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 8 March 2025 07:48 AM

साहिबगंज। साहिबगंज नगर परिषद में शुक्रवार को डेएनयूएलएम की ओर से पीएम स्वनिधि योजना को लेकर शिविर लगाया गया। स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत शिविर में शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की ओर से निर्धारित आठ योजनाओं से जोड़ने का काम किया गया। जिससे की वेंडर की आय आदि में सुधार हो सके। मौके पर डेएनयूएलएम के सीएमएम प्रदीप चन्द्र बोबोंगा के नेतृत्व में शिविर में कई स्ट्रीट वेंडर को विभिन्न सरकारी योजना का लाभ लेने को जागरुक करते उनका आवेदन लिया गया। शिविर में सीओ सरवरी खातुन व रतना गुप्ता के अलावा मिशन से जुड़ी सीआरपी आदि थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।