सोहराय मिलन समारोह में कई कार्यक्रम प्रस्तुत
मंगलहाट में स्टार क्लब संग्रामपुर द्वारा सोहराय मिलन समारोह आयोजित किया गया। विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ और थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आदिवासी समाज ने अतिथियों का स्वागत किया।...
मंगलहाट । स्टार क्लब संग्रामपुर की ओर से बुधवार को थाना क्षेत्र के मंगलहाट स्थित पावर ग्रिड संग्रामपुर मैदान में सोहराय मिलन समारोह मनाया गया । उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू व राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर तथा मंगलहाट क्षेत्र के दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता ने फीता काटकर किया । मौके पर आदिवासी समाज द्वारा अतिथियों को ढोल नगाड़े एवं मदार की थाप पर स्वागत किया । मुख्य अतिथियों को कमेटी की ओर से अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया । इस दौरान मुंबई के हिन्दी फिल्म के गायक प्रतीक मिश्रा, संथाली फिल्म के कलाकार दुमका के बड़का सोरेन सहित संथाली,नागपुरी,खोरठा, हिन्दी के कलाकारों ने गीत गाकर अपना परिचय देते हुए झारखंड की संस्कृति कलाकृतियां पर प्रदर्शन करते हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया । संथाली गायक विमल कुमार साह, एवं मनिष टुडू शामिल थे। झारखंड के धनबाद जिले के माटी के मशहूर चित्रकार महावीर शामी को शहीद वीरों का कलाकृति प्रदर्शन के कार्य करने के कारण विकास यादव एवं सुभाष चंद्र दास के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालक विमल कुमार थे ।मौके पर विकास यादव,अजय दास, सुदर्शन पासवान, उज्वल साह, सुभाष चंद्र दास आदि मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।