Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSohrai Festival Concludes at Sahibganj College with Cultural Celebrations

परम्परागत गीत-संगीत के धुनों के बीच सोहराय का समापन

साहिबगंज कॉलेज के कल्याण छात्रावास द्वारा आयोजित छह दिवसीय सोहराय पर्व का समापन रविवार को सकरात के साथ हुआ। कार्यक्रम में झामुमो के पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक एमटी राजा और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 13 Jan 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
परम्परागत गीत-संगीत के धुनों के बीच सोहराय का समापन

साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के कल्याण छात्रावास की ओर से आयोजित छह दिवसीय सोहराय पर्व का समापन रविवार को सकरात के साथ हो गया। समापन कार्यक्रम साहिबगंज कॉलेज मैदान में हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन राजा उर्फ एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, डीएफओ प्रबल गर्ग, साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआइ रिजवी, राजमहल मॉडल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हुए। मौके पर झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि सोहराय आदिवासी का सबसे बड़ा त्योहार है। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अपने सस्कृति व प्रकृति का भी ख्याल रखना हरेक व्यक्ति का कर्तव्य है। राजमहल विधायक एमटी राजा ने कहा कि सोहराय सोहराय प्रेम, उल्लास व प्रकृति का पर्व है। यह पर्व हर साल हमें पर्यावरण रक्षा की याद दिलाता है। बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि सोहराय आदिवासी के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार खासतौर पर भाई-बहन के लिए है। मौके पर साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआइ रिजवी, मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें। इससे पहले अतिथियों का स्वागत पोखरिया स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास की छात्राओं व साहिबगंज कॉलेज आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने आदिवासी रीति-रिवाज के साथ किया गया। कॉलेज के मेन गेट से आदिवासी छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों को मंच तक पहुंचाया। इसके बाद पुष्प-गुच्छ व गमछा ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया गया है। उधर, कार्यक्रम सोहराय के अध्यक्ष अजय टुडू व सचिव मनोहर टुडू, पौलुस मुर्मू के नेतृत्व में हुआ । मौके पर कॉलेज के डॉ. ध्रुव ज्योति सिंह, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. फोदो मुर्मू समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी कल्याण छात्रवास के पूर्व छात्रनायक विनोद मुर्मू, कोर कमेटी सदस्य बाबूजी सोरेन, लक्ष्मण टुडू,सोनालाल मुर्मू, प्रेमचंद्र मोहली, भीमसेंड मुर्मू समेत अन्य का मुख्य रूप से सहयोग रहा है।

फोटो 4, साहिबगंज कॉलेज में सोहराय के समापन पर मांडर की थाप पर परम्परागत नृत्य में शामिल मुख्य अतिथिगण।

फोटो 6, सोहराय पर परम्परागत नृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं व महिलाएं।

मांदर की थाप पर थिरके अतिथिगण

सोहराय के समापन कार्यक्रम के दौरान साहिबगंज कॉलेज छात्रावास के छात्र व पोखरिया स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास की छात्राओं ने सोहराय पर परंपरागत नृत्य व गीत-संगीत प्रस्तुत किया । मौके पर झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, साहिबगंज कॉलेज प्राचार्य, राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य अतिथियों ने मांदर की थाप पर जमकर थिरके।

छात्रावास में भोजन पकाने को रसोईया शीघ्र: पंकज

साहिबगंज। झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि साहिबगंज कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को खुद खाना बनाने के आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से जल्द ही एक रसोईया उपलब्ध कराई जाएगी। इससे विद्यार्थियों को समय पर खाना मिल सकेगा। उन्होंने साहिबगंज कॉलेज परिसर में सोहराय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला छात्रावास की अध्यक्ष से शिकायत मिली है कि यहां वे लोग खुद के पैसा से भोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई करें। किसी को खाने के लिए एक रुपये अपना खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। खाने पीने की जो भी सामग्री लगेगी उसे सरकार के स्तर से मुहैया कराई जाएगी।

सोहराय के नायक बने लॉरेंस मरांडी

सोहराय के अंतिम दिन पुलिस मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई। इसके माध्यम से सोहराय का नायक चुना गया। इस क्रम में प्रतिभागियों ने केला के थंब को तीर से निशाना लगाया। इसमें लॉरेंस मरांडी ने सबसे पहले निशाना साधा। इसके बाद उन्हें सोहराय का नायक चुना गया। लॉरेंस मरांडी सोहराय का नायक बनने पर विद्यार्थियों ने उसे कंधा में उठाकर मैदान में घुमाकर खुशी का इजहार किया । लॉरेंस मरांडी जमशेदपुर में इंजीनियर हैं।

फोटो 3, सोहराय के नायक बनने पर कंधे पर लॉरेंस मरांडी को उठाये साथीगण।

नोट: उपरोक्त खबरों को एकसाथ देना है।

-------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें