Shat Chandi Mahayagya and Ram Navami Mela Festival Begins in Patna अग्नि प्रज्वलन के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsShat Chandi Mahayagya and Ram Navami Mela Festival Begins in Patna

अग्नि प्रज्वलन के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

पतना के बिन्दुधाम में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह रामनवमी मेला महोत्सव का उद्घाटन संजय गोस्वामी ने किया। यज्ञशाला में प्रमुख आचार्यों ने अग्नि प्रवाहित कर महायज्ञ शुरू किया। श्रद्धालुओं की भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 2 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
अग्नि प्रज्वलन के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

पतना। बिन्दुधाम में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह रामनवमी मेला महोत्सव बुधवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो के जिला संयोजक मंडली सदस्य संजय गोस्वामी ने फीता काटकर व नरियल फोड़कर किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार के पास बने नये स्थायी कार्यालय का भी फीता काटकर व नरियल फोड़कर उद्घाटन किया। वहीं मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में बनारस के प्रमुख आचार्य संतेश्वर मिश्रा, ब्राह्मण परमानंद तिवारी ,आचार्य सत्येंद्र पांडे, आचार्य बिमल पांडे, नवीन दुबे, संतोष ओझा सहित अन्य ब्राह्मणों ने चंदन के लकड़ी के घर्षण से अग्नि प्रवाहित कराकर शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ की। इस क्रम में काफी संख्या में श्रदालुओं की भीड़ जुटी थी। अतिथियों का हुआ स्वागत- मंदिर परिसर में बिंदुधाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन, दिनेश कर्मकार, भरत कुमार चंद्रवंशी व नीलकंठ साह सहित अन्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके व अंगवस्त्र देकर किया गया। इसके पूर्व अतिथियों ने मंदिर में मां बिन्दुवासिनी की चरणों में माथा टेका व यज्ञशाला का परिक्रमा किया। इस क्रम में मुख्य अतिथि संजय गोस्वामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर के विकास के लिए सभी कार्य किए जाएंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। वहीं एसडीओ सदानंद महतो ने मंदिर कमिटी व मेला कमिटी के सदस्यों को कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से पूजा व मेला का संचालन करें। मेला में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद हैं। मौके पर बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहड़वा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहड़वा बीडी सनी कुमार सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।