चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम
सहिबगंज में मतगणना हॉल की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। विभिन्न गेटों पर पुलिस निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को भी...
सहिबगंज। मतगणना हॉल की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है। मतगणना हॉल के मेन गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस निरीक्षक सुधीर पोद्दार, श्यामलाल हांसदा (गेट नम्बर 01),पुलिस अवर निरीक्षक (गेट नम्बर 02), पुलिस अवर निरीक्षक बंटी यादव (गेट नम्बर 03) ,पुलिस अवर निरीक्षक नारद गहलोत(गेट नम्बर 04) ,पुलिस अवर निरीक्षक नेलशन टोपनो(गेट नम्बर 05) ,पुलिस अवर निरीक्षक महादेव होरो (गेट नम्बर 06) पर प्रतिनियुक्त किया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए डीएसपी प्रतिनियुक्त
मतगणना के दौरान मेन रोड से मतगणना भवन तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ट्रेनी डीएसपी रूपक कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। यहां उनकी मदद में छह एसआइ व एक एएसआई को दिया गया है।
वाहनों को रोकने के लिए चार बैरियर
मतगणना के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। साक्षरता मोड़ दुर्गास्थान के पास बैरियर बनाया गया है। गश्ती के लिए सात एसआई व एक एएसआई को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा मतगणना केंद्र के सामने मुख्य सड़क पर(जलेबिया घाटी की ओर),मतगणना केंद्र के सामने मुख्य सड़क पर (जिला मुख्यालय की ओर)बैरियर बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।