संत जेवियर्स के बच्चों को ओसी ने दी ट्रैफिक नियम की जानकारी
बरहरवा, प्रतिनिधि। कोटालपोखर स्थित संत जेवियर्स विद्यालय में थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने सड़क सुरक्षा पर सेमिनार में विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियाँ दी। उन्होंने न्यूनतम आयु, हेलमेट, सीट बेल्ट और...
संत जेवियर्स के बच्चों को ओसी ने दी ट्रैफिक नियम की जानकारी बरहड़वा, प्रतिनिधि। कोटालपोखर स्थित संत जेवियर्स विद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं अन्य विषय पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने सेमिनार में कई अहम जानकारी दी। उन्होंने कोटालपोखर क्षेत्र में आये दिन हो रहे सड़क हादसे पर चिंता जताई। मौके पर थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को बताया की गियर वाली गाड़ी के लिए न्यूनतम 18 साल आयु वाले का ही ड्राइविंग लाइसेंस बनता है । उन्होंने लोगों से तेज गाड़ी न चलाने,नशा कर गाड़ी न चलाने,बाइक व स्कूटी में तीन लोगों को नहीं बैठने की अपील की। बाइक या स्कूटी चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की बात कही। कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की बात कही। उन्होंने नियम का पालन न करने पर कानूनी करवाई की भी जानकारी दी। मौके पर थाना प्रभारी ने साइवर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आने वाले समय मे अन्य सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।