उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती की दौड़ में आधा दर्जन अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी, एक रेफर
साहिबगंज में उत्पाद विभाग के सिपाही पद की बहाली के दौरान दौड़ में हिस्सा लेने पर छह अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर...
साहिबगंज। जैप-9 परिसर में उत्पाद विभाग में सिपाही पद की बहाली के लिए जारी शारीरिक जांच के क्रम में दौड़ में हिस्सा लेने के दौरान शनिवार को आधा दर्जन अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें आगरा के नारायण सिंह का पुत्र मनीष (21) की हालत काफी गंभीर रहने पर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि गिरिडीह के सौरभ कुमार(21), गुमला के सूर्यदीप(23), मिर्जाचौकी के अमन कुमार यादव(25), राजस्थान के मनोज सिंह(22) व खुंटी के देवनारायण महतो(23) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी अस्पताल पहुंच पीड़ितों के हालचाल जाना। इस दौरान डॉक्टर केशव कृष्णा से भेंट कर स्वास्थ संबंधित जानकारी ली । उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग के सिपाही के दौड़ के दौरान गश्त खाकर कई अभ्यर्थी गिर गया है। इधर,अस्पताल के चिकित्सक डॉ. केशव कृष्णा ने बताया कि गर्मी के चलते ऐसा हुआ है। सबका इलाज चल रहा है। इसमें एक की हालत गंभीर रहने पर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।