ड्रेसर नहीं रहने पर लौटने को विवश हुए घायल
साहिबगंज के सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में खामी आई है। एक गंभीर रूप से घायल युवक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन ड्रेसिंग कक्ष में ड्रेसर नहीं थे, जिससे उसे लौटना पड़ा। इसके अलावा, आवारा...
साहिबगंज। सदर अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है। शुक्रवार की सुबह 08:14 बजे गंभीर रूप से घायल एक युवक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। युवक के मुताबिक ड्रेसिंग कक्ष में एक भी ड्रेसर नहीं थे। घायल युवक के पैर से लगातार खून निकल रहा था। जानकारी के अनुसार युवक मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। दौड़ने के दौरान गिरने से पैर से खून टूट कर खून बहने लगा। ड्रेसिंग के लिए अस्पताल पहुंचा तो वहां ड्रेसिंग कक्ष खाली था। इस वजह घायल बैरंग लौट गए। जानकारी के अनुसार शिफ्ट चेंज होने से पहले से ड्रेसर यहां से निकला गया था। सुबह नौ बजे से शिफ्ट चेंज होना था। चर्चा है कि आधा घंटा पहले ही ड्रेसर निकल चुका था। इधर, एक स्वास्थ कर्मी ने बताया कि किसी काम के सिलसिले से ड्रेसर आसपास कहीं निकला होगा। बिना इंतजार किए युवक लौट गया होगा।
कुत्ता काटने से आधा दर्जन घायल
साहिबगंज। आवारा कुत्तों ने शुक्रवार को अलग अलग घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। सभी घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुचा। इनमें पुरानी साहिबगंज के पांच साल का बच्चा शिवम कुमार घर के बाहर खेलने के दौरान कुत्ते ने काट लिया। पोखरिया के आकाश मुर्मू (22), मिर्जाचौकी के अभिषेक कुमार(16), जिरवाबाड़ी के तिलक कुमार(32) समेत आधा दर्जन से अधिक लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।