Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSahibganj District Sets Up 36 Centers for 2025 Matric Exam and 16 for Intermediate Exam

36 केन्द्र मैट्रिक व 16 केन्द्र इंटर के लिए बने

साहिबगंज में 2025 की मैट्रिक परीक्षा के लिए 36 केन्द्र और इंटर परीक्षा के लिए 16 केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा में कदाचारमुक्त माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 17 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए इस बार जिला में कुल 36 केन्द्र बनाये गये हैं । इंटर परीक्षा के लिए भी इस बार केन्द्रों की संख्या बढ़ा कर 16 कर दी गई है। परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में हो इसके लिए सभी केन्द्राधीक्षकों को पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। सभी केन्द्रों में सीसीटीवी, प्रकाश, पानी, शौचालय, सुरक्षा, बैठने को उपस्कर आदि पुरी होनी चाहिए। शिक्षा विभाग परीक्षा को लेकर अभी से तैयारी में जुटा है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में करीब 19043 एवं इंटर परीक्षा में कुज 11346 परीक्षार्थी होंगे। मैट्रिक परीक्षा के केन्द्र:

साहिबगंज: राजस्थान इंटर स्कूल, पब्लिक हाई स्कूल ,साहिबगंज कॉलेज,संध्या महाविद्यालय , अपग्रेड नगरपालिका गर्ल्स हाई स्कूल पुरानी साहिबगंज,संत जेवियर स्कूल (हिन्दी), यूएमएस बड़ा पंचगढ़,

मंडरो: अपग्रेड हाई स्कूल मिर्जाचौकी,प्लस टू बीपी हाई स्कूल भगैया मंडरो,

राजमहल: प्लस टू जेके स्कूल,प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल,मिडिल स्कूल नया बाजार, अपग्रेड हाई स्कूल जामनगर,गर्ल्स मिडिल स्कूल नीलकोठी,प्लस टू स्कूल मंगलहाट, बीएलएनएल बोहरा इंटर कॉलेज, हाई स्कूल तीनपहाड़,

उधवा: प्लस टू हाई स्कूल उधवा, प्लस टू हाई स्कूल राधानगर,मिडिल स्कूल उधवा,स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल श्रीधर,

बरहरवा: प्लस टू हाई स्कूल, एनडीएम गर्ल्स हाई स्कूल,मिल्लत हाई स्कूल श्रीकुंड, बोहरा सीता अन्नपूर्णा इंटर कॉलेज, बालक मध्य विद्यालय,बीएसके कॉलेज,

पतना: हॉली क्रॉस गर्ल्स हाई स्कूल सीतापहाड़,संत थोमस गर्ल्स स्कूल धरमपुर,

बरहेट: एसएसडी प्लस टू हाई स्कूल,अपग्रेड हाई स्कूल पचकठिया,आदर्श अपग्रेड गर्ल्स हाई स्कूल

बोरियो: बालक मध्य विद्यालय, शिबु सोरेन जनजातिय इंटर कॉलेज, प्लस टू आरके हाई स्कूल

तालझारी: बेसिक स्कूल तालझारी

------------

इंटर के परीक्षा केन्द्र:

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल,मिडिल स्कूल नया बाजार राजमहल, प्लस टू जेके हाई स्कूल राजमहल, बीएलएनएल बोहरा इंटर कॉलेज राजमहल, हाई स्कूल तीनपहाड़, बेसिक स्कूल तालझारी,प्लस टू हाई स्कूल उधवा, बीएसके कॉलेज बरहरवा, प्लस टू हाई स्कूल बरहरवा, संत थोमस गर्ल्स हाई स्कूल धरमपुर पतना,बोहरा सीता अन्नपूर्णा इंटर कॉलेज बरहरवा, आदर्श अपग्रेड गर्ल्स हाई स्कूल बरहेट,संत जेवियर स्कूल हिन्दी माध्यम, राजस्थान इंटर स्कूल,साहिबगंज कॉलेज, संध्या कॉलेज साहिबगंज, प्लस टू आरके हाई स्कूल बोरियो है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें