मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं शुरू
साहिबगंज में मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2025 के लिए विशेष कक्षाएं शुरू की गई हैं। शिक्षा विभाग ने 107 हाई स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं आयोजित की हैं, जहां छात्रों को पिछले 10 वर्षों के प्रश्नपत्रों...
साहिबगंज। मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2025 में इस साल जिला का रिजल्ट में अपेक्षित सुधार को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। डीसी हेमंत सती के निर्देश पर उपरोक्त परीक्षा में बेहतर बनाने व राज्य स्तर पर जिला टॉप टेन में स्थान बनाये इसके लिए व्यापक पहल की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से उक्त परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सभी स्कूलों में विशेष कक्षा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। परीक्षा को लेकर चलायी गयी विशेष कक्षा के दौरान विषय के शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा के उस विद्यार्थी पर अधिक फोकस करेंगे जो उस विषय में कमजोर होंगे। दूसरे विषयों के क्लास लेकर भी परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है। इसके लिए बीते 10 साल की परीक्षा में आये प्रश्न पत्रों को एकत्रित कर उससे ही बच्चों को अभ्यास कराया जा रहा है। मकसद यही है कि परीक्षा में कैसे और किस प्रकार के सवाल पूछे जायेंगे परीक्षार्थियों के मन में इसे लेकर भय व भ्रम ना रहे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा के प्रश्न पत्रों का आंसर आदि तैयार कर उसे पीडीएफ के रूप में सभी स्कूलों को भेजा है। संबंधित स्कूल अपने यहां के विद्यार्थी को उसे उपलब्ध करा कर उसी के अनुसार तैयारी करायेंगे।
107 हाई स्कूल में चल रही विशेष कक्षाएं
जिला के विभिन्न कोटि के करीब 107 हाई स्कूलों में आगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर खास कक्षा शुरू कराया गया है। जानकारी के अनुसार, जिला के करीब 12 हजार से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थियों को इस विशेष कक्षा का लाभ मिलने लगा है। इन कक्षाओं में सभी परीक्षार्थी नियमित रूप से उपस्थित हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों को जागरुक किया गया है। सभी परीक्षार्थियों के अभिभावकों से विभाग ने अपील की है कि अब परीक्षा में बहुत कम समय है। इसलिए अपने बच्चों को स्कूल की विशेष कक्षा में भेजें। इससे उसे परीक्षा में परेशानी ना हो और अंतिम तैयारी से बेहतर रिजल्ट कर सेकेंगे। विशेष कक्षा में परीक्षा फॉर्म भरने वाले रेगुलर व एक्स सभी कक्षा कर सकते हैं।
डीईओ ने किया, निरीक्षण उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश
परीक्षा को लेकर हाई स्कूलों में चल रही विशेष कक्षा का निरीक्षण शुक्रवार को डीईओ डा. दुर्गानंद झा ने किया। इस क्रम में डीईओ ने बोरियो प्रखंड के पहाड़पुर, बांझी, आरके हाई स्कूल बोरियो आदि का निरीक्षण कर विशेष कक्षा में उपस्थिति देखा। डीईओ ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया है कि जितने भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरे हैं उनको कक्षा करने के लिए प्रेरित करें। उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को मिल कर प्रेरित करने को कहा।
परीक्षा को लेकर विशेष कक्षा शुरू करा दिया गया है। वहां पर बीते दस साल के प्रश्नपत्र व उनके उत्तर आदि को देकर अभ्यास कराया जा रहा है। सभी स्कूलों को उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया है, इससे अधिक परीक्षार्थी लाभान्वित हो सकें।
डा. दुर्गानदं झा, डीईओ, साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।