सौ फीसदी ऑन लाइन पोसपोर्ट बनाने में साहिबगंज जिला को दो पुरस्कार
साहिबगंज जिला को शत प्रतिशत ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए दो पुरस्कार मिले हैं। रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने यह सम्मान दिया। अब पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को पुलिस द्वारा...

साहिबगंज। साहिबगंज जिला को शत प्रतिशत ऑन लाइन पासपोर्ट बनाने के लिए दो पुरस्कार मिला है। इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय ने यहां के एसपी को दी है। जानकारी के मुताबिक रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने साहिबगंज जिला में शत प्रतिशत ऑन लाइन पासपोर्ट बनाने के लिए दो शीर्ष में शिल्ड व प्रश्त्रिर पत्र देकर सम्मानित किया है। पहला पुरस्कार इम्प्लीमेंटेशन एंड यूटिलाइजेशन ऑफ एमपासपोर्ट पुलिस एप्लिकेशन एवं डिजिटेलाइजेशन आफ पुलिस स्टेशन्स फॉर पासपोर्ट रिलेटेड पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दिया गया है। इसबीच एसपी अमित कुमार सिंह ने इस संवाददाता बताया कि जिला में पासपोर्ट बनाने का काम अब सौ फीसदी ऑन लाइन हो रहा है। पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वाले किसी व्यक्ति के नाम व पता का सत्यापन के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को अपने मोबाइल से अब गुगल लोकेशन वाली तस्वीर लेना अनिवार्य होता है। इससे फजीवाड़ा की गुंजाइश बहुत कम रह गई है। अहर्ता पूरी करने वाले कोई भी व्यक्ति ऑन लाइन अप्लाई कर अपना पासपोर्ट बनवा सकता है। इसके लिए उनको थाना या एसपी कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।