कल छह घंटे का मेगा ब्लॉक, एक ट्रेन रद्द, कुछ के बदलें समय
साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर 19 जनवरी को छह घंटे का मेगा ब्लॉक होगा। करमटोला रेलवे स्टेशन के पास मरम्मती कार्य के चलते कई ट्रेनों का समय बदला गया है। भागलपुर-साहिबगंज डीएमयू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।...
साहिबगंज। साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड के बीच 19 जनवरी को छह घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा। यह जानकारी स्टेशन प्रबंधक हर्षराज पाठक ने इस संवाददाता को दी है। उन्होंने बताया कि साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड के करमटोला रेलवे स्टेशन के पास एलसी गेट संख्या एक और पीरपैंती व शिवनारायणपुर के बीच एलसी गेट नंबर पांच में विभाग की ओर से मरम्मती कार्य किया जाएगा। इसके चलते रविवार को मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनों का समय बदलाव किया गया है। भागलपुर-साहिबगंज डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन उस दिन रद्द रहेगा। वहीं 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर को तीन घंटा रीशेड्यूल किया गया है। इसी प्रकार 53416 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर को कहलगांव तक चलाया जाएगा। 53415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर का भी परिचालन कहलगांव तक होगा। साहिबगंज से दोपहर 12 बजे खुलने वाली 53412 नम्बर की ट्रेन उस दिन दोपहर साढ़े तीन बजे साहिबगंज से बरहरवा के लिए खुलेगी। वहीं बरहरवा से खुलने वाली 53434 नम्बर की ट्रेन का समय परिवर्तन किया गया है । यह ट्रेन शाम पांच बजे साहिबगंज के लिए खुलेगी। उक्त ट्रेन का निर्धारित समय बरहरवा में दोपहर डेढ़ बजे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।