Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRPF Seizes Illegal Foreign Liquor Worth 22 000 INR from Train in Barharwa

ट्रेन से 22 हजार की विदेशी शराब जब्त

आरपीएफ ने बरहड़वा में ट्रेन से 22 हजार रुपये की अवैध विदेशी शराब की 30 बोतल बरामद की हैं। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जांच के दौरान दो काले बैग में रॉयल स्टैग की 15-15 बोतलें मिलीं। छापेमारी दल...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 Aug 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से 22 हजार की विदेशी शराब जब्त

ट्रेन से 22 हजार की विदेशी शराब जब्त बरहड़वा, प्रतिनिधि। आरपीएफ ने बरहड़वा में ट्रेन से अवैध विदेशी शराब की 30 बोतल बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया ट्रेन संख्या 13409 जब प्लेटफार्म संख्या एक पर आई तो जांच के दौरान कोच नंबर ईआर 072432 में एक सीट के नीचे दो काले रंग के लावारिस अवस्था में बैग मिले। छानबीन के दौरान दोनों बैग से रॉयल स्टैग 750एम एल के 15- 15 बोतल बरामद हुए। बाजार मूल्य करीब 22 हजार 200 रुपया अनुमान लगाया जा रहा है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से आरपीएससी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, उपनिरीक्षक लाल बहादुर माझी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल नील कमल बरूई, कांस्टेबल बबलू कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें