ट्रेन से तीन नाबालिग बरामद,एक आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज आरपीएफ ने अप ब्रहपुत्र मेल एक्सप्रेस से तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया और एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक ने बताया कि वह लड़कियों को काम के लिए दिल्ली ले जा रहा था। इस मामले में बाल मजदूरी...

साहिबगंज। साहिबगंज आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को अप ब्रहपुत्र मेल एक्सप्रेस से तीन नाबालिग लड़कियों बरामद किया है। इस मामले में एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन नाबालिग लड़की को लेकर एक युवक ट्रेन से दिल्ली ले जा रहा है। आरपीएफ में तीनों बच्ची को बरामद कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों बच्ची बरहेट थाना क्षेत्र की है। गिरफ्तार व्यक्ति बरहेट थाना क्षेत्र के हिरणपुर के जेठा सुकदर मुर्मू उर्फ जेडडू है। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि वे तीनों बच्ची को काम के लिए दिल्ली ले जा रहा था। एक बच्ची पर इसे हजार से 20 हजार रुपया कमीशन मिलता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद बच्ची व धराए व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए साहिबगंज रेलथाना को सौंप दिया गया है। इसबीच रेलथाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में बाल मजदूरी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। देरशाम तक धराए व्यक्ति को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। तीनों नाबालिग बच्ची को चाइल्डलाइन को सौंपने की तैयारी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।