सड़क सुरक्षा माह पर हुए कई जागरुकता कार्यक्रम
साहिबगंज में सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और विद्यालयों में जागरुकता अभियान चलाया गया। स्कूली बच्चों को साइकिल चलाते समय सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई...
साहिबगंज। जिला के कई स्थानों पर रविवार को सड़क सुरक्षा माह पर कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन ,बस स्टेंड तथा चानन गांव के साथ कुछ विद्यालय में भी जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान साइकिल चलाने वाले स्कूली बच्चों व आमजन को सड़क सुरक्षा के तहत कई नियमों तथा बचाव के संबंधन में जानकारी साझा की गई।चालकों को साइकिल में रिपेक्टिव टाइप के चमकीली पट्टी लगाने के बारे में बताया गया। सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने बताया कि सड़क में घट रहे दुर्घनाओं के रोकथाम को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया जा रहा है। मौके पर रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर,आईटी सहायक राजहंस अभिषेक,कार्तिक,राजीव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।