वैकल्पिक रास्ता बनने तक बरहरवा रेल फाटक शुरू करने की मांग
बरहड़वा के निवासियों ने पूर्व रेलवे फाटक को खोलने की मांग की है। फाटक बंद होने से शहर दो भागों में बंट गया है, जिससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। पत्र में कहा गया है कि जब तक वैकल्पिक...
बरहड़वा,प्रतिनिधि। बरहड़वा स्टेशन के पास स्थित पूर्व रेलवे फाटक को वैकल्पिक रास्ता बनने तक खोलने की मांग को लेकर शहरवासियों ने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा है। बरहरवा की जनता ने लिखा है की बरहरवा के पूर्वी रेल फाटक बंद करने से शहर दो भागों में विभक्त हो गया है। शहर के पूर्व भाग में बरहरवा थाना, पोस्ट ऑफिस तथा कई विद्यालय सहित घनी आबादी रहती है। वहीं पश्चिम की ओर रेलवे स्टेशन कई बैंक, बस स्टैण्ड, दो-दो कॉलेज कई विद्यालय, सब्जी मंडी, स्वास्थ्यकेंद्र, धर्मशाला सहित घनी आबादी है। रेल लाइन इसे दो भागों में विभक्त करती है। इनको जोड़ने के लिये पूर्व छोर पर स्थित रेल फाटक नम्बर 19 कई दशकों से आवागमन का एक मात्र साधन था। उसे बीते17 दिसंबर को को बंद कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसका कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। पत्र में कहा है कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाय तब तक के लिये बंद किये गये समपार पथ को जनहित में चालू करवाने का मांग की गई है। आवेदन में मनोहरलाल चौहान, सुमन कुमार, राहुल कुमार , रंजीत रमानी, चंदन गुप्ता, ललन कुमार सहित करीब दो सौ अधिक लोगों के हस्ताक्षर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।