पतना में गणतंत्र दिवस की तैयारी पर बैठक
पतना में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीडीओ कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें झंडा फहराने का कार्यक्रम तय किया गया। विभिन्न स्थानों पर झंडा फहराने का समय निर्धारित किया गया, जैसे कि बीआरसी पतना में सुबह 7:15...
पतना। प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने की। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने को लेकर समय निर्धारित किया गया। जिसमें बीआरसी पतना में सुबह 7:15 बजे, एसडीपीओ कार्यालय बरहड़वा में सुबह 8 बजे, प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:30 बजे, संत थॉमस बालिका उच्च विद्यालय धरमपुर में सुबह 9 बजे, हॉली क्रॉस बालिका उच्च विद्यालय सीतापहाड़ में सुबह 9:30 बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तिलभीठा में 10:30 बजे, सीएचसी पतना (रांगा) में 10:40 बजे , रांगा थाना में 10:55 बजे झंडा फहराया जाएगा। इधर प्रखंड कार्यालय परिसर में 1 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। मौके पर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ समशुल हक, बीपीओ समीर मुर्मू, धरमपुर स्कूल से भारती रानी हांसदा, मनीगन सोरेन, कस्तुरबा से प्रिया सरिता हांसदा, हॉली क्रोस सीतापहाड़ से सुनील मरांडी, स्वास्थ्य विभाग से विजय भगत, असीमुल हक, कांग्रेस अध्यक्ष परवेज आलम, जेएमएम के बड़का हेम्ब्रम, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभाग से प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।