विजया दशमी पर मेला में उमड़ी आदिवासियों की भीड़
पतना। बिंदुधाम में रामनवमी मेला महोत्सव के दशमी पूजा की रात आदिवासियों की भारी भीड़ रही। इधर मेला में विकास थियेटर आने से मेला का शोभा और अधिक बढ़ गई
पतना। बिंदुधाम में रामनवमी मेला महोत्सव के दशमी पूजा की रात आदिवासियों की भारी भीड़ रही। इधर मेला में विकास थियेटर आने से मेला का शोभा और अधिक बढ़ गया। थियेटर में 40 नये पूराने कलाकार शामिल हैं। कलाकारों द्वारा नये पूराने गीत संगीत व डांस प्रस्तुत कर सोमवार की देर रात को दर्शकों का मन मौह लिया। इधर शांति पूर्ण महौल में थियेटर संचालन के लिए विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। संचालक लगातार दर्शकों को सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी कर रहा है। वहीं मेला में विधि व्यवस्था को लेकर अधिक संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेला में झुला, नौका, झुक झुक इलेक्ट्रिक ट्रैन, मौत का कुंआ, हरेक माल, आचार, बच्चों के खिलौने, महिलाओं के श्रृंगार, लकड़ी व लोहे का समान, पत्थर का समान, शीशे का समान, बैग, पूजा का समान, विभिन्न प्रकार के मिठाईयां सहित अन्य सामानों की बिक्री हो रही है। मेला संचालन में कार्यकारी अध्यक्ष विशाल दास, जय सोरेन, गणेश, गोविंदा सहित अन्य जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।