पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर जोर
राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए डीटीपीसी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक एमटी राजा ने पुराना थाना और फांसी घर को ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया। पर्यटन संवर्धन...
राजमहल, प्रतिनिधि। जिला डीटीपीसी की बैठक में सोमवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर राजमहल विधायक एमटी राजा ने कहा कि राजमहल का पुराना थाना व फांसी घर को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करते हुए पर्यटन संवर्धन समिति के माध्यम से सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। व्यावसायिक दृष्टिकोण से परिसर के सामने सड़क किनारे दुकानों का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों का रोजगार सृजन हो सके। सिंधी दलान गंगा घाट, कन्हैया स्थान गंगा घाट एवं ओझाटोली गंगा घाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपकरण लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।