Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRailway Gate Closure at Barharwa Station Causes Major Disruption

बरहड़वा रेलवे फाटक हमेशा के लिए बंद,आवागमन में होगी परेशानी

बरहड़वा रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर पर स्थित रेलवे फाटक को रेलवे प्रशासन ने हमेशा के लिए बंद कर दिया है। इससे बरहड़वा नगर पंचायत दो हिस्सों में बंट गया है, और लोगों को 6 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 17 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on
बरहड़वा रेलवे फाटक हमेशा के लिए बंद,आवागमन में होगी परेशानी

बरहड़वा, प्रतिनिधि। रेल प्रशासन ने बरहड़वा रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर स्थित रेलवे फाटक को मंगलवार को पिलर गाढ़कर हमेशा के लिए बंद कर दिया है। इससे रेलवे फाटक होकर लोगों का आवागमन अब हमेशा के लिए बंद हो गया है। फाटक को बंद करने के लिए वरीय खंड अभियंता (कार्य) ललन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या आपीएफ जवान मौके पर पहुंचे थे। उधर, इसकी सूचना मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह पाकुड़ विधायक के प्रतिनिधि बरकत खान, झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन सहित अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंच संबंधित वरीय रेल पदाधिकारी से वार्ता कर इसे तत्काल रोकने का प्रयास किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मुताबिक संबंधित रेल पदाधिकारियों ने किसी की एक न सुनी और रेल फाटक पर पिलर गाढ़ कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। इसबात को लेकर दिनभर यहां माहौल गरम रहा।

दो हिस्सों में बंट गया अब बरहड़वा शहर

रेल फाटक को अवरुद्ध करने के बाद बरहड़वा नगर पंचायत साफ तौर पर दो भागों में बंट गया है। अब किसी भी प्रकार के पिकअप वैन से लेकर तमाम बड़ी गाड़ियों को करीब छह किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। उसके बाद ही बरहड़वा के पूर्वी हिस्से से पश्चिमी भाग तक पहुंच पाएगा। हालांकि नगर पंचायत की ओर से रेल पुल में अंदर बाईपास बनाया गया है। लेकिन अंदर बाईपास में सालों भर जोला नाला का गंदा पानी भरा रहता है। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में घुटने से अधिक पानी में बाइक चालक को गुजरना पड़ता है। लोगों का कहना है कि अंदर बाईपास से टोटो, ऑटो तो गुजर सकता है,लेकिन पिकअप वैन से बड़ी कोई भी माल वाहक वाहन नहीं गुजर सकता।

आम से लेकर खास तक को होगी परेशानी

बरहरवा पश्चिमी भाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। बरहरवा पूर्वी हिस्से के लोगों को सीएचसी आने के लिए

एंबुलेंस को करीब छह किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। इससे मरीज या गर्भवती महिला को काफी परेशानी होगी। छोटे बड़े कारोबारी जो पिकअप वैन के माध्यम से सामान मंगवाते थे, उन्हें भी अब खास परेशानी होगी। इस संबंध में बरहरवा स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि विभागीय निर्देश पर बड़हरवा रेलवे फाटक को अवरुद्ध किया गया है।

रेल मंत्रालय को लोगों ने लिखा पत्र

स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर बरहड़वा रेलवे फाटक को बंद कर दिए जाने से उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया है। रेल मंत्रालय से लोगों की समास्या के समाधान की मांग की है। आवेदन में कहा गया कि बरहरवा रेलवे स्टेशन पर फाटक बनाया गया है । पिछले कई सालों से वाहन एवं आम लोगों का आवागमन उससे हो रहा है। रेलवे ने अचानक मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के माध्यम से बलपूर्वक जेसीबी मशीन से रेल फाटक को बंद कर दिया है। इससे इस पार से उसपार जाने के लिए अब अतिरिक्त 5-6 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें