सीआरएम टीम के आगमन को लेकर विभागों में तैयारी
साहिबगंज के सदर अस्पताल में सीआरएम टीम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। डीएस डॉ. मोहन मुर्मू और प्रशासनिक डीएस मुकेश कुमार ने टीम की आगमन की तैयारी की समीक्षा की। सभी विभागों को...
साहिबगंज। सीआरएम टीम के आगमन को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल के वेयर हाउस में अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएस डॉ. मोहन मुर्मू व प्रशासनिक डीएस मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से की । प्रशासनिक डीएस ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए सीआरएम टीम की आगमन की तैयारी के बारे में कई टिप्स दिए । डीएस डॉ. मोहन मुर्मू ने कहा कि 26 को सीआरएम टीम का आगमन होगा। इससे पहले सभी विभाग साफ-सफाई पर विशेष जोर दे, ताकि टीम के निरीक्षण के दौरान कोई कमी नहीं रहें। प्रशासनिक डीएस ने कहा कि अस्पताल में अनुशासन जरूरी है। इसके लिए सभी कर्मी ससमय ड्यूटी पर पहुंचे। लेबर वार्ड व एसएनसीयू बीएसटी में एक भी कॉलम खाली नहीं रखने की सख्त हिदायत दी । उन्होंने कहा कि सभी कॉलम को नियमित रूप से भरे। एएनएम व जीएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रसूता वार्ड में प्रतिदिन होने वाले ऑपेरशन को रजिस्टर में इंट्री करें। इससे नॉर्मल व ऑपरेशन से होने वाले प्रसव का डाटा तैयार करने में मदद मिलेगी। मौके पर दर्जनों स्वास्थ कर्मी मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।