बरहेट में ट्रांसफॉर्मर खराब, 250 घरों की बिजली बंद
बरहेट बाजार में मिडिल स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर के खराब होने से करीब 250 घरों में एक सप्ताह से अंधेरा है। स्कूल में बिजली न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है, खासकर कंप्यूटर की कक्षाएं। उपभोक्ताओं...
बरहेट। बरहेट बाजार स्थित मिडिल स्कूल के पास लगा ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह दिन से खराब होने के कारण इससे जुड़े करीब 250 घरों में अंधेरा है। इसके अलावा मिडिल स्कूल में भी बिजली नहीं है। इससे स्कूल में पठन पाठन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ज्ञात हो कि मिडिल स्कूल में कंप्यूटर की भी पढ़ाई होती है जो बिजली के बिना संभव नहीं है। उक्त ट्रांसफार्मर से समूचे गुप्ता टोला, मुख्य बाजार का कुछ अंश, पोखर पटाल, तांती पाड़ा, क्रांति टोला आदि के उपभोक्ता जुड़े हैं। बिजली नहीं रहने से घरों में पानी की दिक्कत हो रही है तो मोबाइल चार्ज करना कठिन हो गया है। कई उपभोक्ताओं ने बताया की इसकी शिकायत करने पर खराब ट्रांसफार्मर को खोल कर ले जाया तो गया है। लेकिन अब तक दुसरा नहीं लग सका है। उपभोक्ताओं ने जल्द ट्रांसफर्मर लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।