Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsPower Cut at Sahibganj Hospital Quarters Sparks Appeal from Health Workers

बिजली आपूर्ति बहाल करने की गुहार

साहिबगंज के सदर अस्पताल में विद्युत बोर्ड की छापेमारी के बाद कई कर्मचारियों और डॉक्टरों के क्वार्टरों की बिजली काट दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने डीसी हेमंत सती को आवेदन देकर बिजली का कनेक्शन बहाल करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 14 Jan 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। विद्युत बोर्ड की छापेमारी के बाद सदर अस्पताल के कई क्वार्टरों की बिजली काट दिए जाने के मामले में स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को डीसी हेमंत सती को आवेदन देकर गुहार लगाई है। कर्मियों ने आवेदन में बताया कि बीते 10 जनवरी को अस्पताल परिसर में बन रहे भवन में ओवरलोड बिजली उपयोग करने पर विद्युत बोर्ड ने बिजली काट दी। इस दौरान कई कर्मियों व डॉक्टरों के क्वार्टरों की भी बिजली काट दी गई है। कर्मियों ने डीसी से आवास में बिजली का कनेक्शन बहाल करने की गुहार लगाई। इधर, डीसी ने इसपर आश्वासन दिया है। मौके पर लैब टेक्नीशियन मो. अजहर, चंदन कुमार, अमृता अवस्थी, बसंत महतो आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें