बिजली आपूर्ति बहाल करने की गुहार
साहिबगंज के सदर अस्पताल में विद्युत बोर्ड की छापेमारी के बाद कई कर्मचारियों और डॉक्टरों के क्वार्टरों की बिजली काट दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने डीसी हेमंत सती को आवेदन देकर बिजली का कनेक्शन बहाल करने...
साहिबगंज। विद्युत बोर्ड की छापेमारी के बाद सदर अस्पताल के कई क्वार्टरों की बिजली काट दिए जाने के मामले में स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को डीसी हेमंत सती को आवेदन देकर गुहार लगाई है। कर्मियों ने आवेदन में बताया कि बीते 10 जनवरी को अस्पताल परिसर में बन रहे भवन में ओवरलोड बिजली उपयोग करने पर विद्युत बोर्ड ने बिजली काट दी। इस दौरान कई कर्मियों व डॉक्टरों के क्वार्टरों की भी बिजली काट दी गई है। कर्मियों ने डीसी से आवास में बिजली का कनेक्शन बहाल करने की गुहार लगाई। इधर, डीसी ने इसपर आश्वासन दिया है। मौके पर लैब टेक्नीशियन मो. अजहर, चंदन कुमार, अमृता अवस्थी, बसंत महतो आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।