नए संकल्प के साथ पतंजलि योगपीठ का मना 31 वां स्थापना दिवस
साहिबगंज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा पतंजलि योगपीठ का 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया। सामूहिक योग प्राणायाम और ध्यान के साथ यज्ञ हवन किया गया। योग गुरु स्वामी रामदेव ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प...
साहिबगंज। सामूहिक योग प्राणायाम, ध्यान, स्वदेशी संकल्प के साथ रविवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से स्टेडियम रोड स्थित योग भवन में पतंजलि योगपीठ का 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने योग, ध्यान, प्राणायाम के बाद यज्ञ हवन किया। नेतृत्व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। मौके पर योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज के योग के माध्यम से संकल्प के साथ स्वदेशी अपनाने के साथ योग साधकों को भारत को योग के माध्यम से स्वस्थ बनाने का संकल्प दिलाया गया। राष्ट्र एवं मानवता की सेवा में समर्पित संस्था के सभी सदस्यों ने योग के प्रति आध्यात्मिक होकर भारत को विश्व गुरु आध्यात्मिक और आर्थिक महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया। मौके पर घनश्याम प्रसाद , गुरुदेव साह,मणिकांत मिश्र, महेंद्र पासवान, मुन्ना दास, अनिल सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।