ट्रेन से यात्री का बैग चोरी
कोटालपोखर। पाकुड़-बरहरवा रेल खंड के तिलभीटा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा जयनगर ट्रेन से एक यात्री का बैग उचक्कों ने गायब कर दिया। पीड़ीत रहमान शेख ने बताया कि वह शौचालय गया था, लौटने पर बैग गायब था। बैग में...
कोटालपोखर। पाकुड़-बरहरवा रेल खंड के तिलभीटा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा जयनगर ट्रेन से एक यात्री का बैग उचक्कों ने गायब कर दिया। उक्त घटना शुक्रवार की है। पीड़ीत यात्री कालू पंचायत के सलालपुर का रहमान शेख ने बताया की वह शुक्रवार को अप हावड़ा जयनगर ट्रेन से हावड़ा से अपने घर लौट आ रहा था। ट्रेन के ऊपर सीट पर बैग रखा था। जिसमें कपड़ा, आधार कार्ड के अलावा नगद 10 हजार व बच्चों के कपड़े थे। बताया की पाकुड़ स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद वह शौचालय चला गया था। वापस लौटा तो तिलभीटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी और ऊपर रखा उसका बैग गायब था। पूछने पर कई यात्रियों ने बताया की काले रंग का जैकेट पहना आदमी एक बैग लेकर उतरा है। तब तक ट्रेन खुल गई। रहमान ने बताया की वह कोलकोता के एक फैक्ट्री में मजदुरी करता है और तीन महीने बाद घर लौट रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।