शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं रहने पर परिजनों का हंगामा
साहिबगंज के सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ की अनुपस्थिति के कारण परिजनों ने हंगामा किया। कई महिलाएं सुबह से अपने बच्चों के इलाज के लिए आई थीं, लेकिन डॉक्टर दो घंटे बाद भी नहीं...
साहिबगंज। सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:44 बजे शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं थे। डॉक्टर नहीं आने पर एसएनसीयू वार्ड में परिजनों ने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। सुबह नौ बजे से ही कई महिला अपने छोटे बच्चे के इलाज के लिए पहंुचे हुए थे। करीब दो घंटे तक शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं पहंुचे। परिजनों का आरोप था कि एक घंटे से अधिक समय से डॉक्टर के इंतजार कर रहे हैं। बच्चे की तबीयत काफी खराब है। सकरीगली की रूबी देवी अपनी सात साल की बच्ची को लेकर अस्पताल पहंुची। उसकी बच्ची को उल्टी व पेट में काफी दर्द था। बच्ची पेट दर्द से रो रही थी। इधर, इसकी शिकायत सीएस को पहुंचने पर उन्होंने प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार को जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। इधर, प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पहले भी संबंधित डॉक्टर से शो कॉज पूछा गया है। हालांकि इसके बाद भी वे विलंब से पहुचते हैं। इस मामले में सीएस के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।