तालझारी के दुर्गापुर गांव में फिर मिला डायरिया मरीज
तालझारी प्रखंड के दुर्गापुर गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है। अनुमंडल अस्पताल में चार मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें पांच वर्षीय सोनोत बेसरा भी शामिल है। गांव में प्रदूषित पानी पीने के कारण लोग...
तालझारी के दुर्गापुर गांव में फिर मिला डायरिया मरीज राजमहल, प्रतिनिधि। तालझारी प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को भी डायरिया से पीड़ित चार मरीजों का इलाज चल रहा था। इनमें बड़ा दुर्गापुर के रवि बेसरा के पांच साल का पुत्र सोनोत बेसरा को डायरिया की शिकायत पर आज ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डायरिया से ग्रसित अन्य तीन स्थानीय मरीज का भी इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उक्त गांव में लगभग 25 से अधिक लोगों को डायरिया की शिकायत के बाद राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गांव में प्रदूषित पानी पीने के कारण गांव के लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।