जिला में महज 33.31 फीसदी बच्चों का ही बना है अपार आईडी
साहिबगंज में अब तक केवल 33.31 प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाया गया है। जिले में कुल 271597 विद्यार्थियों का आईडी बनाना है, लेकिन 18 जनवरी तक सिर्फ 90460 बच्चों का आईडी बना है। शेष 67 फीसदी बच्चों का...
साहिबगंज। जिला में अब तक महज 33.31 फीसदी बच्चों का ही अपार आईडी बनाया जा सका है। जिला के विभिन्न प्रखंडों में सत्र 2024-25 में सभी कक्षाओं में नामांकितों को अपार आईडी से जोड़ना है। जिला के सभी नौ प्रखंडों के कुल नामांकित 271597 विद्यार्थियों का अपार बनाने का लक्ष्य है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 18 जनवरी तक सिर्फ 90460 बच्चों यानि 33.31 प्रतिशत बच्चों का आईडी विभिन्न प्रखंडों ने बनाया है। विभाग के अनुसार इसकी अंतिम तिथि तक यानि जनवरी माह के अंदर ही सभी का आईडी बनाना है। अब बचे 10-12 दिनों में बचे करीब 67 फीसदी बच्चों का आईडी कैसे बनेगा यह बड़ा सवाल है। प्रखंडों में सबसे अधिक 40.84 फीसदी बरहरवा प्रखंड और सबसे कम 24.86 प्रतिशत राजमहल प्रखंड में अपार जेनरेट किया जा सका है। अन्य प्रखंडों में बरहेट 33, बोरियो 32,मंडरो 34,पतना 27,साहिबगंज 36,तालझारी 28 व उधवा प्रखंड में35 प्रतिशत आईडी जेनरेट किया जा सका है। करीब 400 आईडी का रिक्वेस्ट पेंडिंग है तो 4851 फेल रिक्वेस्ट हैं।
क्या है अपार
अपार आईडी यानि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री देश में सभी छात्रों के लिए डिजाइन की गई एक विशेष पहचान प्रणाली है। यह पहल सरकार द्वारा शुरू किए गए वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी कार्यक्रम का हिस्सा है। 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ यह संरेखित है। इस आईडी में संबंधित विद्यार्थी का समूचा विवरण भर कर अपलोड करना है।
सभी स्कूलों को नियत तिथि तक अपार आईडी जेनरेट करने को लेकर कड़ी हिदायत दी गई है। निर्धारित तिथि तक हर हाल में अपार आईडी बनाने का काम सभी को पूरा करना है नहीं तो कार्रवाई होगी।
डा. दुर्गानंद झा, डीईओ,साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।