शहर में दूसरा डिग्री कॉलेज नहीं, चुनाव में नहीं बना मुद्दा
साहिबगंज में 70 सालों में दूसरा डिग्री कॉलेज नहीं खुला है। कॉलेज के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को नहीं उठाया गया। साहिबगंज...
शहर में दूसरा डिग्री कॉलेज नहीं, चुनाव में नहीं बना मुद्दा साहिबगंज। शहर में 70 सालों के बाद भी कोई दूसरा डिग्री कॉलेज नहीं खुल सका। जिला मुख्यालय स्थित साहिबगंज कॉलेज के अलावा अबतक सुविधायुक्त दूसरा डिग्री कॉलेज स्थापित नहीं हो सका है। साहिबगंज कॉलेज भवन का शिलान्यास 15 अगस्त 1951 को बिहार सरकार के तत्कालीन स्वायत्त शासन मंत्री विनोदानंद झा ने किया था । इसका उदघाटन 1955 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने किया था। उधर, साहिबगंज कॉलेज में डिग्री के संकाय में दाखिल से वंचित विद्यार्थियों को बरहड़वा या कहलगांव कॉलेज जाना पड़ता है। कुछ विद्यार्थी इग्नू अध्ययन केंद्र में दाखिला लेते हैं। दिलचस्प बात यह है कि उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को होने वाली तमाम परेशानी के बावजूद
विधानसभा चुनाव में जिला की उच्च शिक्षा में सुधार या नया कॉलेज खोलने की मांग कभी चुनावी मुद्दा नहीं बना।
फोटो 7, साहिबगंज कॉलेज भवन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।