Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsNHM Team Reviews Health Facilities in Borio Inspection of CHC and Village Clinics

एनएचएम सीआरएम की टीम ने लिया बोरियो सीएचसी का जायजा।

एनएचएम की केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय टीम ने बोरियो में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने सीएचसी, स्वास्थ्य केन्द्र पोआल और पहाड़िया गांव डंडी बेडो में ओपीडी, दवा भंडारण, वैक्सीन रख-रखाव, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 27 Nov 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

बोरियो, प्रतिनिधि। एनएचएम सीआरएम की केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को बोरियो सीएचसी, स्वास्थ्य केन्द्र पोआल एवं पहाड़िया गांव डंडी बेडो पहुंच कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। टीम ने सीएचसी के ओपीडी, पंजीकरण कक्ष, दवा भंडारण, वैक्सीन के रख-रखाव, एक्स-रे कक्ष में एसटी, एससी रोगियों को मिलने वाली रियायत की जानकारी ली। इसके अलावे टीम ने सीएचसी के साफ-सफाई, शौचालय, प्रसव कक्ष, ओटी कक्ष, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कक्ष, फाइलेरिया क्लिनिक, टू नेट जांच कक्ष आदि का अवलोकन किया। तीन टीम तीन स्थानों पर अलग-अलग भ्रमण किया। मौके पर सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद हांसदा, डॉ. विवेक, डॉ. विनोद, डॉ. पंकज गुप्ता टीम के साथ थे।

कौन-कौन टीम में शामिल हैं: केन्द्रीय टीम में डॉ. प्रिया वसंथा कुमारी, तमिलनाडु एस एच एस आरसी, क़्वालिटी अस्सुरेंश की असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.रतन वर्मा, अस्सोसिएट प्रोफेसर आईआईएचएमआर जयपुर, डॉ मनप्रीत सिंह एनसीवीबीडीसी एमओ, डॉ. दीक्षा महाजन आरडी सेल मेडिकल कंसल्टेंट,डॉ. मिथुन दत्ता फैमली प्लानिंग सीनियर कंसल्टेंट एमओएच एफ डब्ल्यू,डॉ. नवीन कुमार, एनएचएसआरसी, डॉ. अंकुर पुनिया पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कंसल्टेंट एवं राज्य स्तरीय टीम में डॉ. कमलेश कुमार एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर,अनिमा किस्कू एनएचएम स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, गुंजन खालको एफपी कॉर्डिनेटर, मनीर अहमद वीएस आरसी ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर, नागेंद्र यादव एनसीडी फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट, सुमित रंजन स्टेट अकाउंट ऑफिसर एनयूएचएम, सागर दास स्टेट चाइल्ड हेल्थ कंसल्टेंट न्यू बॉर्न बेबी, अतिंद्र उपाध्याय क्यूए कंसल्टेंट, देवाशीष जाना डाटा एनालिस्ट, डॉ अनुज कुमार मंडल आयुष कॉर्डिनेटर, डॉ सुशांत जेएचपीआईईजीओ, अशोक सोनी एविडेंस एक्शन आदि थे।

सीआरएम टीम आज करेगा सदर अस्पताल निरीक्षण

साहिबगंज। भारत सरकार की सीआरएम 28 नवंबर को सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगा। यह जानकारी डीएस डॉ. मोहन मुर्मू ने दी है। इससे पहले सीआरएम टीम का बुधवार को सदर अस्पताल निरीक्षण कार्यक्रम था। टीम के आगमन को लेकर शाम 06:15 बजे तक अस्पताल में सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, डीएस डॉ. मोहन मुर्मू, प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार समेत डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी टीम के इंतज़ार में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें