अमर जॉन आईन्द नए एसडीओ बनें,आज लेंगे प्रभार
देवघर के डीटीओ अमर जॉन आईन्द साहिबगंज के नए सदर एसडीओ होंगे। निवर्तमान एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार का तबादला कर दिया गया है, लेकिन उनका नया पदस्थापन अभी नहीं हुआ है। राजमहल एसडीओ सदानंद महतो को नियुक्त...

साहिबगंज। देवघर के डीटीओ अमर जॉन आईन्द यहां के नए सदर एसडीओ होंगे। समझा जा रहा है कि नए एसडीओ सोमवार को यहां प्रभार ग्रहण करेंगे। निवर्तमान एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार का तबादला कर दिया गया है। हालांकि कार्मिक ,प्रशासनिक सुधार विभाग की अधिसूचना के मुताबिक तत्काल उनका कहीं पदस्थापन नहीं किया गया है। वे तत्काल कार्मिक ,प्रशासनिक सुधार विभाग में योगदान देंगे। उधर, राजमहल एसडीओ सदानंद महतो को बनाया गया है। वे इस समय सरायकेला के एसडीओ हैं। कपिल कुमार के तबादले के बाद से राजमहल एसडीओ का पद प्रभारी पर चल रहा था। डीसीएलआर विमल सोरेन प्रभारी एसडीओ के रूप में काम देख रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।