Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsNew Police Chief Rohit Kumar Faces Challenge in Solving Shaligram Mandal Murder Case

शालीग्राम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना नये थाना प्रभारी के लिए होगी चुनौती

साहिबगंज में तीनपहाड़ के नए थाना प्रभारी रोहित कुमार के लिए पेट्रोल पम्प मालिक शालीग्राम मंडल हत्याकांड को सुलझाना चुनौती है। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस हत्याकांड के आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 16 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। तीनपहाड़ के नए थाना प्रभारी रोहित कुमार के लिए पेट्रोल पम्प मालिक शालीग्राम मंडल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने बुधवार की देरशाम बतौर थाना प्रभारी योगदान दे दिया है। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस शालीग्राम मंडल हत्याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यह भी साफ नहीं है कि वारदात के पीछे अपराधियों का मकसद सिर्फ रुपए लूटना था या फिर किसी रंजिश के चलते उनकी हत्या की गई है। प्राथमिकी के मुताबिक वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने शालीग्राम मंडल से 12 लाख लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस को उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि बरहड़वा के रास्ते एक अपराधी बाइक से आया था। बीच रास्ते में कहीं अपने सहयोगी को बाइक में पीछे बैठाकर घटनास्थल पहुंच वारदात को अंजाम दिया। लौटने के क्रम में अपने सहयोगी को रास्ते में कहीं उतार दिया। आते समय बाइक में नम्बर लगा था। समझा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले बीच रास्ते अपराधियों ने नम्बर खोलकर रख दिया था। फुटेज में घटनास्थल के पास जो बाइक दिखी, उसमें नम्बर प्लेट नहीं है। जाहिर है कि बरहड़वा से तीनपहाड़ यानी घटनास्थल आने के दौरान रास्ते में कहीं पर पुलिस को चकमा देने के इरादे से बाइक का नम्बर प्लेट बदला गया होगा। इसबीच प्रभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी रोहित कुमार ने कहा कि उनका पूरा फोकस शालीग्राम मंडल हत्याकांड की गुत्थी शीघ्र सुलझाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने पर होगा। इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

फोटो 11, शालीग्राम मंडल(फाइल फोटो)

सीसीटीवी फुटेज के बावजूद क्यों नहीं हुई पहचान

आम लोगों में चर्चा है कि वारदात से पहले बाइक सवार दो अपराधी को पेट्रोल पम्प मालिक की बाइक का पीछा करते सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है। दूसरी सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दोनों अपराधी को भागते देखा जा रहा है। आखिर कहां चूक हुई जो पुलिस अबतक बाइक सवार दोनों अपराधी की पहचान नहीं कर सकी।

वारदात को अंजाम देने कैसे पहुंचे अपराधकर्मी

पुलिस को जांच में पता चला है कि बाइक सवार एक अपराधी बरहड़वा की ओर से शर्मापुर मोड़ से घुसकर बाकुडीह बाजार से पोखरिया होते हुए मस्तापुर पहुंचा है। इसबीच एक अन्य साथी को बाइक पर बैठाया है। वहां से धुलियार से सीधे रामपुर होकर बाबूपुर-लालबन बाइपास पहुंच दोनों शालीग्राम मंडल के घर से बैंक आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही शालीग्राम मंडल की बाइक उसके सामने से पार किया बाइक सवार दोनों व्यक्ति टारगेट करने के लिए उनका पीछा करना शुरू कर दिया। थोड़ी दूर पीछा करने के बाद लालबन-बभनगामा पथ पर लालबन पुल के पास घेर उनको पास से सीने में गोली दाग दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें