मैट्रिक रिजल्ट दुरूस्त करने में सहयोग करें बीआरपी-सीआरपी
तालझारी और मंडरो में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई। बीइइओ ने शिक्षकों को समय पर विद्यालय में उपस्थित होने और बच्चों के लिए अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न कल्याणकारी...
तालझारी। सरकारी एवं अभियान विद्यालय के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीइइओ रवींद्र चन्द्र मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ पवन कुमार मौजूद थे। बीडीओ ने शिक्षकों को समय पर विद्यालय आकर बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाने के निर्देश दिए। बच्चे की उपस्थिति मैनुअल बनाने के अलावा विद्या वाहिनी पोर्टल पर भी बनाना आवश्यक है। सभी सीआरपी व बीआरपी सभी हाई स्कूल की मॉनिटरिंग कर शैक्षणिक माहौल को दुरुस्त करें ताकि हमारे प्रखंड का मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर हो सके । गोष्ठी में बीआरपी राजेंद्र मंडल, विद्यालय के शिक्षक एवं सीआरपी मौजूद थे। अपार आइडी बनाने में ध्यान दें शिक्षक: बीइइओ
मंडरो। प्रखंड के प्लस टू भगैया स्थित बीपी हाईस्कूल में शुक्रवार को शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ तरुण कुमार घांटी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मध्यान भोजन सहित सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बीइइओ ने उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से कहा कि विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों का अपार आईडी बनाना महत्वपूर्ण है । इसलिए इसे गंभीरता पूर्वक लें। बच्चों की छात्रवृत्ति एवं मैट्रिक-इन्टर परीक्षा के आयोजन के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली। मौके पर बीपीओ मनीष कुमार,बीआरपी क्लाइमेंट सोरेन,राजेश भगत, अभिषेक कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर भानु प्रताप,सीआरपी सनाउल्लाह अंसारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।