मॉड्यूलर ओटी में मोतियाबिंद समेत आंखों का ऑपरेशन इसी महीने से
साहिबगंज के सदर अस्पताल में इस माह के अंत तक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद समेत आंख के सभी ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। सीएस डॉ. प्रवीण कुमार ने ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया और कहा कि अब...

साहिबगंज। सदर अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में इस माह के अंतिम सप्ताह तक मोतियाबिंद समेत आंख से संबधित सभी ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। इसे लेकर शनिवार को सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया । सीएस ने मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के सभी उपकरण समेत अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सीएस ने कहा कि अब यहां के मरीजों का मोतियाबिंद समेत आंख से जुड़े सभी बीमारियों का इलाज अब यहीं होगा। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के सक्रमण को दूर करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए । संक्रमण दूर करने के बाद इसमे ऑपरेशन शुरू होगा। इसके लिए यहां लेंस व कुछ उपकरण जल्द ही अस्पताल को मुहैया कराई जाएगी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा आंखों का ऑपेरशन करेंगे। मौके पर डॉ. मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।