रास्ते से गुम हुआ युवक, पत्नी ने लगाई बरामदगी की गुहार
तीनपहाड़ के वृंदावन निवासी सलाउद्दीन अंसारी (34) तीन माह पहले हैदराबाद काम करने गए थे। 2 मार्च को उन्होंने फोन पर बताया कि वह बंगाल के बर्दमान स्टेशन से घर लौट रहे हैं, लेकिन चार दिन बाद भी घर नहीं...
तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन का सलाउद्दीन अंसारी(34) हैदराबाद से घर आने की बात कही लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी नही पहुचे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के वृन्दावन निवासी सलाउद्दीन अंसारी तीन माह पूर्व काम करने हैदराबाद गए हुए थे।बीते दो मार्च को उन्होंने घर मे फोनकर बताया कि वह हैदराबाद से घर लौट रहे है और अभी बंगाल के बर्दमान स्टेशन में है लेकिन तीन चार दिन बीत जाने के बाद भी वह घर नही पहुचा है।इसको लेकर पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई है।वही इस मामले को लेकर थाना पुलिस छानबीन में जुटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।