Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMeeting of Organizers and Cooks Union in Patna Discusses Demands

संयोजिका व रसोइया ने मांगा सम्मान जनक मानदेय

पतना के बिंदुधाम परिसर में संयोजिका और रसोइया संघ की बैठक हुई, जिसमें 9000 रुपये मानदेय, साल में दो बार ड्रेस, और 60 साल की उम्र के बाद नौकरी जारी रखने की मांग की गई। सभी सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 20 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

पतना। प्रखंड के बिंदुधाम परिसर में संयोजिका व रसोइया संघ की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता सबाना बीबी ने की। जिसमें दो दर्जन से अधिक संयोजिका व रसोई शामिल हुई। बैठक में उनकी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सम्मान जनक मानदेय के रूप में 9000 रूपये देने, साल में दो बार ड्रेस देने, 60 साल की आयु के बाद भी नहीं हटाने सहित अन्य की मांगे को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो फिर वे सभी आंदोलन का रास्ता अपनायेंगी। मौके पर मौके पर किरण देवी, सेलिना हांसदा, रेखा देवी, मगदालिना मुर्मू, बेरोनिका हेम्ब्रम, सरोला टुडू, हुला देवी, प्रिंसिला हेम्ब्रम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें