Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMassive Crowd at Tribal Kumbh Minister to Inaugurate Rajmahal Event

आदिवासियों के महाकुंभ में उमड़ी भीड़, मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

आदिवासियों के महाकुंभ में बड़ी भीड़ उमड़ी है। राज्य सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद आज राजमहल में माघी मेले का उद्घाटन करेंगे। यह मेला 15 फरवरी तक चलेगा और इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 12 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
आदिवासियों के महाकुंभ में उमड़ी भीड़, मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

आदिवासियों के महाकुंभ में उमड़ी भीड़, मंत्री आज करेंगे उद्घाटन राजमहल। राजकीय माघी मेला का बुधवार को दोपहर करीब एक बजे विधिवत उद्घाटन राज्य सरकार के पेयजल व स्वच्छता ,उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे।

मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। मेला 15 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इधर, डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को मेले की तैयारी का संबंधित पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया। दोनों अधिकारी ने स्थानीय सूर्य देव घाट, मुख्य समारोह स्थल, बालू प्लॉट, अनुमंडल कार्यालय परिसर, कंट्रोल रूम,बिजली, साफ सफाई, स्वास्थ्य कैंप, श्रद्धालुओं के लिए बने अस्थाई टेंट ,रेलवे मैदान में विभिन्न विभागों के स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बने मंच सहित मुख्य अतिथि के आगमन पर गंगा पूजन का स्थल, पेयजल , शौचालय की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया । डीसी-एसपी को जहां-जहां कमी मिली, संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। विशेष कर पेयजल विभाग की लापरवाही देखते हुए शौचालय सहित अन्य व्यवस्था को लेकर उन्होंने फटकार लगाते हुए जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिये। डीसी व एसपी ने विभिन्न अखाड़ों में जाकर श्रद्धालुओं व धर्म गुरुओं से बात कर आवश्यक जानकारी ली। डीसी हेमंत सती ने कहा कि राजकीय माघी पूर्णिमा मेला साहिबगंज जिला सहित पूरे झारखंड में आदिवासियों का महाकुंभ के नाम से जाना जाता है । इसलिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन के स्तर से हर संभव सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी अमित सिंह ने भी मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन,एसडीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, नगर प्रशासक स्मिता किरण,पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा विद्युत बोर्ड के एसडीओ पूरण कुमार घासी, जेई चंदन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

एसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंत्जाम किया गया है। मेला क्षेत्र 10 पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का कैंप बनाया गया है। सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है । खोया पाया केंद्र, गंगा तट पर एनडीआरएफ की टीम सहित जगह-जगह महिला व पुरुष सुरक्षा बल तैनात है।

गंगा स्नान के दौरान तैनात रहेंगे गोताखोर

गंगा स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने गंगा घाट पर तैनात गोताखोरों, पुलिस बल और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी और बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए।

ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष इंतजाम

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। डीसी ने पदाधिकारियों से कहा कि पार्किंग स्थलों को उचित रूप से चिह्नित किया जाए और वहां वाहनों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पार्किंग क्षेत्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु आसानी से अपने वाहनों को पार्क कर सकें।

स्वास्थ्य व आपातकालीन सेवाएं रहेंगी मुस्तैद

मेले के दौरान आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों ने यह निर्देश दिए कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहे। उन्होंने मेले में संक्रामक बीमारियों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा

राजकीय माघी मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। डीसी व एसपी ने मंच, ध्वनि व्यवस्था, दर्शक दीर्घा और प्रतिभागियों की सुविधाओं का निरीक्षण किया । कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें