Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMan Assaulted on Suspicion of Child Kidnapping at Sahibganj Railway Station

बच्चा चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को धुनाई

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को यात्रियों ने पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को हिरासत में लिया। आरोप है कि व्यक्ति ने बच्चों को गुटका दिया और उन्हें पुल की ओर ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 21 Aug 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on

बच्चा चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को धुनाई साहिबगंज। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर बुधवार की रात की आठ बजे बच्चा चोरी के संदेह में यात्रियों ने एक व्यक्ति को पीट दिया। सूचना मिलने पर रेलथाना पुलिस मौके पर पहंुच उक्त व्यक्ति को लेकर थाना आई। रेल पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना लाए गए व्यक्ति नाथनगर का रहने वाला रवीन्द्र दास है। बच्चे की मां का आरोप है कि वे जीआरपी मंदिर के पास वे सब्जी बेचती है। उसका बच्चा व एक अन्य बच्चा दोनों रेलवे स्टेशन पर था। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने दोनों बच्चे को खाने के लिए गुटका दिया। इसके बाद हाट जाने वाले पुल से हाट की तरफ लेकर जाने लगा। इस दौरान हो हल्ला होने पर लोगों ने उक्त व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी । देररात तक रेलपुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें