Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMakar Sankranti Celebrated with Devotion in Rajmahal Thousands Bathe in Ganges

ग्रामीण इलाके में भी परम्परागत ढंग से मनी संक्रांति

राजमहल में मकर संक्रांति का त्योहार परंपरागत ढंग से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना की। हजारों लोग विभिन्न घाटों पर पहुंचे और दान-पुण्य किया। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 14 Jan 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on

राजमहल, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार को यहां परम्परागत ढंग से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शहर के सूर्यदेव घाट, फेरी घाट,संगत घाट आदि में गंगा स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की। पाकुड़, गोड्डा व दुमका जिला के विभिन्न जगह से हजारों श्रद्धालुओं ने यहां उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मंदिरों में पूजा अर्चना की। मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं को इस मौके पर दान पूर्ण और पतंग उड़ाते भी दिखे। बरहड़वा। बरहड़वा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ मकर संक्रांति मनाया । ठंड में भी स्नान करने के लिए गंगा व तालाब घाटों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। क्षेत्र के कई श्रद्धालुओं ने पाप नाशनी गंगा,पश्चिम बंगाल के फरक्का गंगा व राजमहल गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया। सुबह चार बजे से श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचने शुरू हो गया था। शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति को स्नान और दान करने पर उसका फल कई जन्मों तक मिलता है। इसलिए इस दिन श्रद्धालुओं ने दान किया, कई लोगों ने तिल, गुड़, चूडा-दही खिचड़ी आदि के साथ लकड़ी और अग्नि दान किया। कोटालपोखर । प्रखंड के मयूरकोला पथरिया, विजयपुर भदैयटाड ,अगुंठिया,सोनाकंड, फतेहपुर सहित दर्जनों गांव के महिला-पुरूष ने टोटो, टेम्पो , कार विभिन्न सवारी गाड़ी से पश्चिम बंगाल के फरक्का गंगा घाट पहुंच गंगा स्नान किया। मौकै पर विजयपुर लखना टोला गांव के आदिवासी समुदाय के साफा होड़ ने गुरु बाबा के साथ फरक्का घाट पहुंच गंगा स्नान के बाद सामुहिक रूप से भोलेनाथ की पूजा अर्चना की । बोरियो। मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने निजी वाहनों के अलावा किराए के टेम्पो व बस से राजमहल व साहिबगंज जाकर गंगा स्नान किया। कई श्रद्वालु बोरियो मोरंग नदी में स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद अपने-अपने घरों में दान-पुण्य किया। चुड़ा-दही, तिलकुट का सेवन किया।

फोटो 2, राजमहल गंगा घाट पर मकर संक्रांति स्नान के लिए मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं की भीड़।

फोटो 1, गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना करते श्रद्धालू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें