Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsLocal MLA MT Raja Addresses Infrastructure Issues in Rajmahal

नागरिक सुविधा पर ध्यान दें नगर पंचायत : विधायक

राजमहल के विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने वार्ड 1 और 2 का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने सड़क, पेयजल और बिजली की समस्याओं की जानकारी दी। विधायक ने नगर पंचायत के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 16 Dec 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

राजमहल । स्थानीय विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने सोमवार को राजमहल नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या एक व दो का भ्रमण किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने मोहल्ले में सड़क , पेयजल व बिजली की समस्या से अवगत कराया। विधायक ने नगर पंचायत कार्यालय के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में नगर पंचायत कार्यालय सकारात्मक तरीके से कार्य करें। अगर किसी विभाग से समन्वय की आवश्यकता है तो समन्वय स्थापित कर कार्य को निष्पादित करते हुए लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। महाजन टोली व नील कोठी के इलाके में नाले में ढक्कन नहीं रहने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं रहने एवं पेयजल की सुविधा में परेशानी उत्पन्न हो रही है । इन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।

फोटो 4, राजमहल में वार्ड निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों की समस्या सुनते विधायक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें