पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल, ग्राहक परेशान
तीनपहाड़ उप डाकघर में लिंक फेल होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राकेश, समीर, रेखा और कुंदन जैसे ग्राहकों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वे पैसे निकालने के लिए डाकघर के चक्कर काट...
तीनपहाड़। प्रखंड क्षेत्र के तीनपहाड़ उप डाकघर में लिंक फेल रहने से ग्राहक परेशान। तीनपहाड़ डाक घर मे आए दिन कई तरह की समस्या से कर्मी सहित ग्राहक हलकान और परेशान रहते है। ग्राहक राकेश कुमार, समीर दत्ता, रेखा देवी और कुंदन सिंह ने बताया कि पर्व त्योहार का समय है । रुपए की निकासी करने को लेकर पिछले एक सप्ताह से पोस्ट आफिस का चक्कर काट रहे हैं । पोस्ट मास्टर प्रदीप पासवान ने बताया कि पिछले पांच दिनों से ऊपर से ही लिंक फेल है। सत्यापन को तीनपहाड़ पहुची यूपी पुलिस
तीनपहाड़। तीनपहाड़ पहुची उत्तरप्रदेश के प्रयाग राज पुलिस।पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की प्रयागराज की जीआरपी थाना के हेड कांस्टेबल मानसिंह यादव शनिवार को बाबुपुर के कुंदन महतो(25) की सत्यापन के लिए तीनपहाड़ थाना की मदद से बाबुपृर पहुच सत्यापन किया। हेड कांस्टेबल मानसिंह ने बताया कि कुंदन महतो को मोबाइल चोरी के आरोप में प्रयागराज में गिरफ्तार किया गया था । आज घर पहंुच कर भौतिक सत्यापन किया गया।
आग लगने से हजारों का सामान जलकर
तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के दरला पूरब टोला में शुक्रवार की शाम को आग लगने से हजारों का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार दरला पूर्व टोला के सूर्यदेव महतो के घर आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, जमीन के कागजात एवं नगद रुपये जल गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया , लेकिन तब तक घर में रखा सामान जल चुका था। अगलगी में हुए नुकसान को लेकर राजमहल सीओ को आवेदन देने की प्रक्रिया जारी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।