Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsLink Failure and Server Down Issues Disrupt Services at Teenpahad Post Office

तीनपहाड़ उपडाकघर के ग्राहक लिंक फेल की समस्या से परेशान

तीनपहाड़ उप डाकघर में लिंक फेल और सर्वर डाउन की समस्याएं ग्राहक को परेशान कर रही हैं। पिछले दो से तीन महीनों से डाकघर की सेवाएं ठप हैं। ग्रामीणों ने धरना देने की योजना बनाई, जिसके बाद उन्हें निकासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 30 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

तीनपहाड़। तीनपहाड़ उप डाकघर में इन दिनों लिंक फेल और सरबर डाउन की समस्या से ग्राहक परेशान हैं । डाकघर से पैसे का लेन देन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है । दो तीन माह से डाकघर की सेवा ऐसे ही संचालित हो रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक एक दिन डाकघर में ठीक से काम हुआ तो एक सप्ताह कार्य ठप रहता है। ग्राहक बैरंग लौट जाते हैं। सोमवार को भी लिंक फेल और सरबर डाउन की समस्या लोगों को परेशान होना पड़ा। उप डाक घर में निकासी फॉर्म भी नही है। इन समस्याओं को लेकर ग्राहकों ने एकजुट होकर हो हल्ला करते हुए उप डाक घर के सामने धरना देने की बात कही । इसपर किसी डाककर्मी ने निकासी फॉर्म दिया । उसके बाद लेन देन का काम शुरू हो गया । डाक कर्मियों का कहना है कि लिंक बार बार फेल हो जाता है । सरवर डाउन रहने से काम नहीं हो पाता है । दो कम्प्यूटर सिस्टम को ठीक करने के लिये दुमका भेजा गया है । उप डाकपाल प्रदीप पासवान का कहना है कि तीनपहाड़ उप डाक घर में हमेशा लिंक फेल की समस्या हो रही है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गईहै। इसबीच दुमका डाक विभाग के एसएसपी बिनोद कुमार का कहना है कि तीनपहाड़ उप डाक घर की समस्या की उन्हें जानकारी नही है । अगर समस्या आ रही है तो जांच कर उसे सुधारा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें